विषयसूची
पाठ्यचर्या विकास (Curriculum Development) एक लम्बी और सघन प्रक्रिया है। इसके शुरुआती चरण बहुत महत्त्वपूर्ण होते हैं जिनमें से एक है सही टीम का चयन करना। एक ऐसी टीम जो अपने शैक्षिक अनुभवों के साथ-साथ अन्य साथियों के अनुभवों का समावेश करते हुए राज्य के बच्चों के लिए एक नवाचारी पाठ्यचर्या का विकास कर सके।
ऐसी ही समूहों की पहचान के लिए यह प्रक्रिया की जा रही है। इस पहचान प्रक्रिया के द्वारा, चार प्रकार की "राज्य पाठ्यचर्या रूपरेखा (थीम) और 25 फोकस ग्रुप के सदस्यों की पहचान की जाएगी। इस समूह की प्रमुख भूमिका होगी राज्य में नवविकसित होने वाले राज्य पाठ्यचर्या रूपरेखा (SCF) के विकास में अपना योगदान देना। दोनो ही टीमों की भूमिकाएँ और कार्यदायित्व संक्षिप्त में आगे दिए गए हैं।
SCF समूह
SCF चार विषयों पर बनाएँ जाएँगे -
प्रत्येक थीम के लिए एक SCF समूह की ज़रूरत होगी यानि चार SCF (ECCE, School Education, Teacher Education and Adult Education) के लिए चार अलग-अलग समूहों की जरूरत होगी। इन समूहों की प्रमुख भूमिका होगी राज्य के लिए चारों SCF ड्राफ्ट को विकसित करना और उनको अंतिम रूप देना।
फ़ोकस ग्रुप
राज्य फ़ोकस ग्रुप (State Focus Groups) 25 पोजीशन पेपर का निर्माण करेंगे। संबंधित फ़ोकस ग्रुप समूह में हर स्तर (Foundational (ECCE+1-2), Preparatory (3-5), Middle (6-8) और Secondary 9-12), Teacher Education, Adult Education) के प्रतिनिधित्व का ध्यान रखा जाएगा। इसी तरह अन्य फ़ोकस ग्रुप की विशिष्टता को ध्यान में रख कर समूह के सदस्यों की पहचान की जाएगी। हर फ़ोकस समूह में 20-30 सदस्य हो सकते है ।
राज्य पाठ्यचर्या विकास में अपना योगदान देने के इच्छुक शिक्षक या अन्य शैक्षिक हितधारक इस सहभागी पहचान प्रक्रिया में भाग ले सकते हैं। पहचान के लिए आयोजित होने वाली ऑनलाइन प्रक्रिया bit.ly/3eRbqmR के माध्यम द्वारा आवेदकों से उनकी निजी और कार्य अनुभव की जानकारी साझा करने का अनुरोध किया जा रहा है।
राज्य पाठ्यचर्या निर्माण के लिए पहचाने जाने वाले प्रतिभागियों में कुछ विशेष अनुभवों की अपेक्षा की जाती है, जिनका विवरण आगे दिया गया है। सहभागी पहचान प्रक्रिया में उपयोग किए जाने वाले प्रश्न-पत्र इन्हीं गुणों के आधार पर विकसित किया गया हैं और सहभागी पहचान प्रक्रिया के दौरान इन्हीं गुणों को देखने की कोशिश की जाएगी।
चयन प्रक्रिया के बारे में सारी जानकारी आपको इस लिंक पर मिलेगी – bit.ly/RSCERTSCF
चयन के तीन आधार रहेंगे - मेरिट, अनुभव और विविधता का प्रतिनिधित्व। मेरिट जाँचने के लिए एक MMCQ (Multi-level Multiple Choice Question) टेस्ट का आयोजन किया जाएगा। इस टेस्ट में भाग लेना अनिवार्य है। इस टेस्ट में ज्ञान को जाँचने की बजाय इसके व्यवहारिक उपयोग को देखने का प्रयास किया जाएगा। हालाँकि SCF चार हैं, परीक्षण के 6 क्षेत्र हैं, जो इस प्रकार हैं -
अत: 6 श्रेणी के परीक्षण पत्र तैयार किए गए हैं। आप अपनी रूचि के अनुसार अधिकतम 2 श्रेणियों में भाग ले पाएँगे।
साझा किये गए पोस्टर पर दिए लिंक - bit.ly/RSCERTSCF अथवा QR कोड स्कैन करें। लिंक खुलने पर 'नामांकन फॉर्म’ वाले बटन पर क्लिक करें। इससे एक Google Form खुलेगा जिसमें आपको अपना परिचय, अनुभव और जिस क्षेत्र / क्षेत्रों के परीक्षण में आप प्रतिभाग करना चाहते हैं वो विकल्प भरेंगे।
यह परीक्षण दो स्तरीय एमएमसीक्यू (MMCQ) प्रश्नपत्र के आधार पर होगा। पोस्टर में दिए गए लिंक पर जाकर हर प्रतिभागी घोषित किए गए तिथि और समय पर अपने द्वारा चुने गए परीक्षण प्र्श्नपत्र के बटन पर क्लिक करेगा। इससे प्रश्नपत्र ओपन होगा जिसको मोबाईल या कम्प्यूटर पर पूरा करना होगा। प्रश्नपत्र में पहले आप अपना नाम और मोबाइल नम्बर भरेंगे और उसके बाद 20 प्रश्न का जवाब देंगे। ऊपर वर्णन किए गए गुण और कौशल के आधार पर इस प्रश्नपत्र का निर्माण किया गया है।
हर प्रश्न 3 अंक का होगा और कुल प्रश्नपत्र 60 अंक का होगा। इसे पूरा करने के लिए आपके पास 90 मिनट का समय होगा।
प्रत्येक प्रश्न में दो स्तर होंगे। दिए गए प्रश्न के उत्तर के रूप में पहले 4 विकल्प दिए जाएँगे। इन में से आप जब कोई भी विकल्प चुनेंगे तो इस प्रश्न का अगला स्तर खुलेगा जहां आपको अपने द्वारा यह विकल्प चुनने के पीछे सही कारण पहचानना होगा। इसमें 4 और विकल्प होंगे और इन में से कोई भी चुनने पर आपका प्रश्न पूरा हो जाएगा और आप अगले प्रश्न पर पहुँचेंगे। वहाँ भी यही प्रक्रिया दोहराई जाएगी।
पहले स्तर पर सही जवाब देने पर आप 2 अंक पाएँगे और दूसरे स्तर पर 1 अंक। अगर आप पहले स्तर पर ग़लत उत्तर चुनते हैं पर दूसरे स्तर में उसका कारण सही पहचानते हैं तब भी आप 1 अंक पाएँगे। ग़लत उत्तर देने पर कोई नेगेटिव मार्किंग नहीं की जाएगी। (तालिका में यह प्रक्रिया प्रदर्शित है)
पहला स्तर (चुना हुआ विकल्प) |
दूसरा स्तर (विकल्प चुनने का कारण) |
प्राप्तांक |
सही हैं | सही हैं | 3 |
सही हैं | सही नहीं हैं | 2 |
सही नहीं हैं | सही हैं | 1 |
सही नहीं हैं | सही नहीं हैं | 0 |
इस टेस्ट का एक नमूना आप इस लिंक पर देख सकते हैं - https://forms.gle/EYYDSvVsDPRLZaXS6
परीक्षण में भाग लेने वाले कुल प्रतिभागियों में से वांछित सदस्यों का चयन /पहचान पंजीकरण प्रोफाइल एवं प्राप्तांकों के मेरिट के आधार पर पर की जाएगी। चयनित प्रतिभागियों को RSCERT द्वारा SCF विकास प्रक्रिया में भाग लेने के लिए सूचना एवं आमंत्रण-पत्र प्रेषित किया जाएगा।
Last Modified: 14 August 2021, 12:45 PM